Bihar daroga

 

Mukeshnp


Bihar Sub Inspector Exam:
बिहार पुलिस में दारोगा (अवर निरीक्षक) के 1275 पदों पर बहाली को लेकर प्रारंभिक स्तरीय परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है. बिहार के 38 जिलों में 6.60 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. इस बार बेहद कड़ी निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. प्रश्न पत्र लीक नहीं हो, इसकी भी पूरी तैयारी आयोग की ओर से की गयी. कुल 613 सेंटरों पर अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे. सुबह 10 से 12 और दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरु होने से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा. जबकि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के पहले मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा.

Comments